Om Namah Shivaya Mission Trust

Namah Shivay Mission Trust

नमः शिवाय मिशन के लक्ष्य-उद्देश्य-

1. आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों को ‘नम : शिवाय ध्वनि–विज्ञान‘ हैं के माध्यम से सरलीकृत कर हर प्रकार के रोगियों की नियमित–रूप से निष्काम –सेवा ।

2 . अन्नदान –सेवायज्ञ, ध्यान–सेवायज्ञ, ज्ञान–सेवायज्ञ, संकीर्तन –सेवायज्ञ तथा सम्बोधन सेवायज्ञ (पंच –सेवायज्ञ ) का नियमित सम्पादन करते हुए सर्वेश्वर सदाशिव शम्भू की सनातन महिमा, का प्रेमपूर्वक प्रचार ।

3 . ‘ ॐ नम : शिवाय मन्त्र – बैंक‘, ‘ॐ नम : शिवाय अन्न –बैंक‘, ‘ ॐ नमः शिवाय सेवक–बैंक‘, ‘ॐ नम : शिवाय वृक्ष – बैंक‘, ‘ॐ नम : शिवाय प्रज्ञान –बैंक‘ के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व में क्रमानुसार सदाचार –क्रान्ति, सदाहार –क्रान्ति है सद्विचार –क्रान्ति, हरित्–क्रान्ति तथा संविद–क्रान्ति के लिए नियमित प्रयास करना ।

4. 84 लाख योनियों में भटकते असंख्य– असंख्य जीवों की सद्गति तथा मानव–समाज का समग्र कल्याण हेतु सनातन शिव महामन्त्र ‘ ॐ नम: शिवाय‘ का न्यूनतम 84 हजार करोड़ संख्या का लिखित–जप संग्रह करना तथा 84 हजार अरब संख्या का वाचित–जप सम्पन्न कराना ।

5. सत्संग , सदभावना, सदहेतु सत्कर्म एवं सन्निष्ठा (पंचसत्) को प्रत्येक मानव के मन में प्रतिबिम्बित करने हेतु आप्राण उद्यम करना ।
6. सेवा–समन्वय शिक्षा प्रणाली के द्वारा विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को ‘ ॐ नम : शिवाय‘ -‘ ओ –ओजस्वी,म–मनस्वी, न–नम्र, म–महान, शि –शिष्ट, वा–वाग्मी एवं य–यशस्वी बनाने का निरन्तर प्रयास करना|

7 . समग्र विश्व में शान्ति, मैत्री तथा दिव्य– दर्शन के संचार दूत के रूप में सदैव शास्त्र–मर्यादित एवं सर्व –कल्याणक कार्य करना | तथा विविध प्रकार के सद–साहित्य प्रकाशन कर समाज के हर वर्ग के लोगो को शांति और सौहाद्र पूर्ण जीवन जीने के लिए अनवरत प्रेरणा प्रदान करते रहना |