Om Namah Shivaya Mission Trust

Mantra Bank

Scan For Donation

Bank Account Details

Name: Namah Shivaya Mission Trust
Account No.: 32742643496.
Bank : State Bank of India, Omkareshwar.
IFS Code : SBIN0030163

विश्व का सर्वाधिक हस्तलिखित मन्त्र बैंक

आप साधकश्री भी साल में ॐ नम : शिवायमहामन्त्र का सवा लाख मंत्रलेखन करे परम आदरणीय सर्वेश्वर सदाशिव के प्रियभक्त मित्रश्रीसादरप्रमाण एवं सप्रेम सानुराग जय नम: शिवाय . . . .

84 लाख योनियों में भटकते हुए असंख्यअसंख्य जीवो की आशुसद्गति के लिए नम: शिवाय के संस्थापक स्वामी शिवोऽहम् भारती जी महाराज का 84 हजार करोड़ लिखित ॐ नमः शिवाय, मन्त्र संग्रह करने का संकल्प है । विश्व में अपराध प्रवत्ति की निवृति के लिए इनमें से एकएक हजार करोड़ लिखित मंत्रो से सज्जित 84 नम : शिवाय सदविचार टॉवर बनाने की स्वामी जी की योजना भी है । प्रारम्भ से आज तक २२ साल में साढे साथ हजार करोड़ लिखित मंत्रसंग्रह हो सका है । कलयुग में ईश्वर का नाम सबसे बड़ा सहारा है । विश्व कल्याण एवं आत्मिक विकास के लिए मंत्रलेखन महत्वपूर्ण साधन है ।

 

इस हेतु प्रतिदिन सनातन शिव–महामन्त्र ‘ॐ नम: शिवाय‘ का मानसिक जप करते हुए सूंदर एवं स्पष्ट अक्षरों में कम से कम ५०० बार मन्त्रलेखन करें । 11000 लिखित ‘ॐ नम : शिवाय‘ मन्त्र जाप करने पर, ‘ॐ नम : शिवाय मन्त्र–बैंक, शिवकोठी से मन्त्र – पासबुक के साथ मंत्रलेखन प्रमाण –पत्र प्राप्त होता है । आप भी साल में कम – से – कम सवा लाख है ‘ॐ नम : शियाय‘ महामंत्र लिखने का प्रण कर आज से ही मंत्रलेखन का शुभारम्भ कर दें । ‘ॐ नम : शिवाय / ‘राम–नाम‘ मन्त्र–लेखन –पुस्तिका ‘ॐ नम : शियाय मन्त्र–बैंक‘ में उपलब्ध है । एक मंत्रलेखन–पुस्तिका में अत्यन्त सरलता से 11000 ‘ॐ नम: शिवाय‘ मंत्र लिखे जा सकते है । 33 हजार ‘राम–नाम है को 11 हजार ‘ॐ नम : शिवाय‘ में परिवर्तित कर साधकों के कहते जमा किया जाता है । प्रत्येक का मूल्य 15 / – मात्र ‘प्रबंधक ॐ नम: शिवाय मन्त्र बैंक , शिवकोठी, ओंकारेश्वर – 450554 (मध्य प्रदेश) , मोबाइल : 099930-68299, के नाम पर केवल है 200 / –रुपये भेज कर 9 मंत्रलेखन–पुस्तिकाएं रजिस्टर्ड –डाक (पार्सल) से प्राप्त कर सकते हैं । इससे आपके मन के शिवोन्मुखी होने के साथ स्वामी जी का सर्वकल्याण संकल्प भी पूरा हो जायेगा | सनातन शिवमहामन्त्र की अतुलनीय –महिमा का विस्तार से प्रचार के लिए यथाशक्ति आपकी सहयोग राशि को आप ‘ॐ नम : शिवाय मंत्र–बैंक शिवकोठी‘ के नाम पर स्टेट बैक ऑफ़ इंडिया , ओंकारेश्वर – शाखा (SBIN-0030163) के अकाउंट नंबर 53048102299 में जमा कर काउण्टर–स्लिप की फोटोकॉपी भेज कर नमः शिवाय मिशन ट्रस्ट की अधिनिश्चित रसीद प्राप्त कर सकते है| 3333 ‘ॐ नम : शिवाय‘ मंत्रलेखन पुस्तिका केवल रु . 5 / – मैं उपलब्ध है , जिसे आप ‘नमः शिवाय साहित्य – भंडार से सीधे प्राप्त कर सकने है‘ ।
‘ॐ नम : शिवाय‘ मन्त्रलेखन एवं ‘ॐ नम: शिवाय‘ मन्त्र – संकीर्तन तथा ‘ रोटीदान‘ सेवा –प्रकल्पों के अतिरिक्त नि:शुल्क चिकित्सा जैसे अन्य विभिन्न प्रकार की 15 – 16 मानव –गतिविधियाँ भी नम: शिवाय सेवाधाम, शिवकोठी में संपन्न हो रही है । उक्त सर्वसेवा अभियान के लिए आप नम: शिवाय मिशन ट्रस्ट, शिवकोठी के नाम पर यथाशक्ति बैंक आँफ इण्डिया, ओंकारेश्वर (IFSC Code: 0009538) के खाता क्र. 953820110000034 में जमा कर काउंटर स्लिप की फोटोकॉपी/अपना नाम–पता आदि के साथ हमें सूचित अवश्य करे । नम: शिवाय मिशन ट्रस्ट को दिये गये प्रत्येक दान पर भारतीय आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80-G के अन्तर्गत छुट भी प्राप्त है । दानराशि प्राप्त होते ही रसीद के साथ मंत्रेश्वर महादेव की भस्मी– प्रसादी एवं ‘जय नम :