Om Namah Shivaya Mission Trust

आश्रम की अन्य सुविधाएं

  1. प्रतिदिन ४०-५० पैदल चलने वाले नर्मदा परिक्रमा वासियों को स्वास्थ्य-कर परिवेश में रात्रि विश्राम के लिए निः शुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है उनके लिए निः शुल्क चाय, भोजन, तथा औषधि आदि की व्यवस्था भी की जाती है

  2. प्रतिदिन ४०-५० पैदल चलने वाले नर्मदा परिक्रमा वासियों को स्वास्थ्य-कर परिवेश में रात्रि विश्राम के लिए निः शुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है उनके लिए निः शुल्क चाय, भोजन, तथा औषधि आदि की व्यवस्था भी की जाती है

  3. गाँव के किसी के घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर १-२ घंटे बाद एकत्रित लोगो के लिए चाय के साथ २०० डिस्पोजल भेजी जाती है तथा दाह संस्कार के बाद १००-२०० लोगो के लिए दिन अथवा रात्रि में अवश्य भोजन भेजा जाता है |

  4. गांव के गरीब परिवार में होने वाले कन्या विवाह में आने वाले अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था नमः शिवाय सेवाधाम में आदर के साथ निः शुल्क की जाती है

  5. गांव में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र – छात्राओं के लिए दो बड़ी प्याऊ में अलग-अलग स्थानों में बनायीं गई है |