आश्रम की अन्य सुविधाएं
- प्रतिदिन ४०-५० पैदल चलने वाले नर्मदा परिक्रमा वासियों को स्वास्थ्य-कर परिवेश में रात्रि विश्राम के लिए निः शुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है उनके लिए निः शुल्क चाय, भोजन, तथा औषधि आदि की व्यवस्था भी की जाती है
- प्रतिदिन ४०-५० पैदल चलने वाले नर्मदा परिक्रमा वासियों को स्वास्थ्य-कर परिवेश में रात्रि विश्राम के लिए निः शुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है उनके लिए निः शुल्क चाय, भोजन, तथा औषधि आदि की व्यवस्था भी की जाती है
- गाँव के किसी के घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर १-२ घंटे बाद एकत्रित लोगो के लिए चाय के साथ २०० डिस्पोजल भेजी जाती है तथा दाह संस्कार के बाद १००-२०० लोगो के लिए दिन अथवा रात्रि में अवश्य भोजन भेजा जाता है |
- गांव के गरीब परिवार में होने वाले कन्या विवाह में आने वाले अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था नमः शिवाय सेवाधाम में आदर के साथ निः शुल्क की जाती है
- गांव में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र – छात्राओं के लिए दो बड़ी प्याऊ में अलग-अलग स्थानों में बनायीं गई है |